भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर हॉल में बैंडमिटन प्रतियोगिता जारी है। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार की बालिका और बालक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन वे खिलाड़ी मैच नहीं बचा सके। उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। बालिका डबल्स में बिहार की श्रृजा और वैभवी सिंह की जोड़ी तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन से भिड़ी थी। पहले सेट में बिहार ने तमिलनाडु को जबरदस्त टक्कर देते हुए गेम प्वाइंट पर वापसी की। दोनों टीमों का स्कोर 20-20 हो गया था, लेकिन खेल में बिहार वापसी नहीं कर सकी। इस कारण पहला सेट 22-20 से हार गई। दूसरे सेट में भी शुरुआत में बिहार की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन दबाव ...