भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बालक गृह में रह रहे बच्चे की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना को लेकर बालक गृह में पदस्थापित अमन कुमार ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उनका कहना है कि 13 फरवरी की सुबह वहां रह रहे बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए तुरंत मायागंज लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि बालक गृह में आने से पहले से ही कई गंभीर बीमारी से ग्रसित था। उसे पहले भी इलाज के लिए पिछले साल 23 दिसंबर को मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...