बुलंदशहर, अगस्त 7 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ लोगों ने गांव में चावड़ पर जाते 10 वर्षीय बालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पिटाई से बालक की एक आंख चोट लगने से खराब हो गई। घायल बालक को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव मरगुपुर निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र सोनपाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि एक जुलाई की शाम को उसका 10 वर्षीय पुत्र अमित गांव की चावड़ पर जा रहा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के आरोपी अतीश, आकाश, पप्पू और मंजू ने उसके पुत्र को पकड़ लिया और बिना वजह जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी। पिटाई के दौरान उसके पुत्र की सीधी आंख में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी आंख खराब हो गई। उसका पुत्र बेहोश होकर जमीन पर ग...