अमरोहा, अप्रैल 23 -- घर के बाहर खेल रहे मजदूर के बेटे से कुकर्म किया। पीड़ित ने घर आकर मां को घटनाक्रम बता दिया। मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास कराया जा रहा है। शहर के एक मोहल्ले की है। कांठ रोड के पास स्थित इस मोहल्ले में एक मजदूर का परिवार रहता है। बुधवार सुबह मजदूर काम पर चला गया था, इसके बाद उसकी पत्नी मोहल्ले में ही रिश्तेदारी में चली गई थी। उनका आठ साल का बेटा सुबह करीब साढ़े दस बजे घर के बाहर खेल रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। आम के बाग में ले जाने के बाद युवक ने उसके साथ कुकर्म किया। घर जाकर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचे मजदूर के बेटे ने मां को घटनाक्रम बता दिया। उसकी मां आरोपी युवक के घर शिकायत लेकर पहुंची तो मोहल्ले में शोर मच गया। म...