कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- कौशाम्बी, संवाददाता कोखराज के सिहोरी गांव में मामूली बात पर बालक को हाथ-पैर बांधकर पाइप से पीटा गया। कमरे में बंद बेटे को मां बचाने पहुंची तो उसको दबंगों ने दौड़ा लिया। मामले में बालक के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिहोरी गांव का 12 वर्षीय रामऔतार सोमवार की शाम को गांव की ही एक दुकान में बैठा था। इसी दौरान गांव के ही गुड्डू पुत्र मटरू उर्फ सफीक अहमद से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। रामऔतार ने विरोध किया तो गुड्डू व उसको साथी अर्सलान ने उसको पकड़ लिया। रामऔतार को घसीटकर कमरे में ले गए। वहां हाथ-पैर बांधकर उसको पाइप से पीटा। जानकारी होने पर रामऔतार की मां भागकर पहुंची। बेटे को छुड़ाने की उसने तमाम कोशिश की, लेकिन गुड्डू व अर्सलान ने गाली-गलौज कर मारने के लिए दौड़ा लिया। घर के बाहर...