श्रावस्ती, नवम्बर 17 -- श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के वैभी मोड़ पर रविवार देर शाम को एक आठ वर्षीय बालक खड़ा रो रहा था। लोगों ने बच्चे को अकेले रोते व घबराए हुए देख पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सोनवा थाने की महिला उपनिरीक्षक शिल्पी व आरक्षी प्रदीप पाण्डेय मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपनी सुपुदर्गी में ले लिया। पुलिस ने मां बाप की खोज शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके मां बाप का पता लगाकर सुपुर्द कर दिया। बच्चे का नाम साहिल उर्फ बंगा पुत्र अली अहमद जो ग्राम सिरसिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच का रहने वाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...