कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता एक अपह्रत बालक को पुलिस ने बंगाल से बरामद किया है। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों एक बालक के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया गया था इस मामले में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई थी इसी क्रम में पता चला कि संबंधित बालक पश्चिम बंगाल में स्थित है सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से संबंधित बालक को बरामद करके परिजन को सौंप दिया गया है साथ ही इस मामले में छानबीन की जा रही है कि आखिर बालक उसे जगह तक कैसे पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...