फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- एक बालक को समुदाय विशेष के युवक ने पकड़ लिया और रुपये मांगे। नहीं देने पर उसके मुंह पर टायलेट कर दी और फिर मारपीट की। दो बार यही हरकतें करते हुए युवक ने चाकू से युवक का गला काटने की धमकी दी। किसी तरह बालक ने भागकर जान बचाई। परिवार ने थाना फरिहा पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फरिहा क्षेत्र में मोहल्ला गांगनी दरवाजा निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा बढ़ई को लेने के लिए जा रहा था लेकिन उसके नहीं मिलने पर लौटकर आते समय एक समुदाय विशेष के युवक ने उसे पकड़ लिया। उसकी गर्दन को पकड़कर आरोपी युवक बालक को सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ मारपीट की। युवक ने बालक से 100 रुपये की डिमांड की। जब बालक ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो समुदाय विशेष के युवक ने बालक के मुंह पर टायलेट कर दिया। इसके बाद ...