बिजनौर, मई 12 -- मासूम के साथ कुकर्म के प्रयास सहित अन्य आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर दोषी पर कार्यवाही की मांग की है। अफजलगढ़ के एक मौहल्ला निवासी व्यक्ति द्वारा दी गई नामजद तहरीर में कहा गया है कि सोमवार को सुबह करीब 11 बजे उसका सात वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी रूपयों का लालच देकर उसको गलत नीयत से अमला नदी पर लेकर जा रहा था। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...