शामली, फरवरी 2 -- दुकान पर गए बालक के साथ मारपीट कर घायल किया गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला आलदरम्यान निवासी शहजाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र अब्दुल समद बाजार मेढ़की दरवाजा पर परचून की दुकान से घरेलू सामान खरीद कर लाया था। घर आकर पता चला कि चावल खराब दे दिए गए हैं। इसके बाद उसने अपने बेटे को चावल वापस करने के लिए भेज दिया। जहां दुकानदार को चावल वापस देने को कहा गया। आरोप है कि दुकानदार उस्मान व उसके भाई शाहरुख तथा दो अज्ञात युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट की। यही नहीं, चाकू से उसके बेटे पर हमला कर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...