बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली। प्रदेशीय क्रीड़ा संघ के समन्वय से कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 29 सितंबर को शाम चार बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बरेली मंडलीय टीम के चयन का ट्रायल 30 सितंबर की शाम चार बजे होगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता चार से छह अक्तूबर तक आगरा में होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इसी तरह पांच से सात अक्तूबर तक अलीगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष, महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल तीन अक्तूबर को दोपहर तीन बजे, मंडलीय ट्रायल चार अक्तूबर को दोपहर तीन बजे होंगे। इसी तरह पांच से आठ अक्तूबर तक मेरठ में होने वाली प्रदेश ...