बांका, जून 9 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर-रामपुर मार्ग के लेटावरण चौक पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के 8 वर्षीय बालक रियांश कुमार की ट्रक से कुचलकर हुई मौत के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है। मां कविता देवी दहाड़ मार कर रो रही है। पिता धनंजय यादव के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात 8 बजे तक पोस्टमार्टम के बाद शव वापस घर नहीं आया था। ग्रामीण इस हृदय विदारक घटना से काफी मायूस हैं। तीन भाई बहनों में रियांश मंझला था। बड़ा भाई देवराज एवं छोटी बहन राधा कुमारी घटना के बाद से सहमी हुई है। मां पिता को रोते देख भाई बहन भी बिलख बिलख कर रो रही है। मृतक रियांश के माता-पिता मजदूरी कर अपने छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण करते थे। रियांश कुछ दिन पहले ही अपने ननिहाल हथियापाथर आया था। जहां पड़ोस में एक वृद्ध महिला क...