फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- शिकोहाबाद में तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में मृत बालक के पिता ने थाने में ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बृजमोहन (12) पुत्र संदीप कुमार निवासी नगला ठाकुरी अपनी मां सुनीता देवी के साथ 27 नवंबर को बाबा तूफान सिंह गेस्ट हाउस में दावत खाने के लिए जाने के लिए प्रतापपुर रोड नहर पुल के पास गया था। वहां सड़क किनारे खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। रात में प्रतापपुर की तरफ से आ रही इको कार के चालक ने लापरवाही से मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल बालक को इलाज के लिए सरकारी हास्पीटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल मृतक की मां को इलाज कराया गया है। मृतक बालक के पिता संदीप कुमार पुत्र रामरतन निवासी नगला ठकुरी मैयामई ने ईको चालक क...