मोतिहारी, अगस्त 3 -- रक्सौल। बारा जिला के जितपुरसिमरा उपमहानगरपालिका-वार्ड 5 में बालक संदीप मुखिया (13) की मौत हो गई।जिसके विरोध में जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।सूत्रों के मुताबिक , बालक शुक्रवार को प्रदूषित पानी जमा किए जाने वाले हॉज में डूब गया था। यह हॉल विभिन्न उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित और रसायनयुक्त पानी से भरा था। शव बरामद कर पोस्ट मार्टम कराया गया,जिसके रिपोर्ट से पता चला कि बालक की मृत्यु विषाक्त पानी के कारण हुई थी।जिसके बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग शनिवार को सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने लगे। परिजन व स्थानीय लोगों का आरोप है कि उद्योगों की लापरवाही के कारण बालक की जान गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...