शामली, जुलाई 2 -- क्षेत्र के झिंझाना निवासी एक 16 वर्षीय बालक की बीमारी के चलते मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। झिंझाना निवासी 16 वर्षीय बालक को मंगलवार को गंभीर बीमारी के चलते जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको उपचार दिया, लेकिन बालक ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि बालक को पिछले काफी दिनों से टीबी की बीमारी थी। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...