लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- ईसानगर के गड़रियन पुरवा गांव में बालक की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंद्रसा खुर्द के मजरा गड़रियन पुरवा के रहने वाले सोबरन के 10 वर्षीय बेटे रामू की डूबकर मौत हो गई है। बताया जाता है की रामू गांव के दक्षिण लकड़ियां बीनने गया था। गांव के बाहर एक खेत के गड्ढे में पानी भरा था। बताया जाता है इसी दौरान रामू गहरे पानी में चला गया जब तक लोगों को पता चला और निकाल कर बाहर लाए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसओ ईसानगर ने बताया घटना की जाकारी पर पुलिस टीम पहुंची है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...