पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। मजदूर देखने आए एक फार्मर के पोते का बुजुर्ग ने अपहरण कर लिया। खोजबीन के बाद जानकारी लगने पर फार्मर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बालक को ले जाने वाले बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव बौठा के रहने वाले हरमैन सिंह पुत्र करनैल सिंह रविवार को गांव घुंघचाई में काम के लिए मजदूर देखने आए थे। छह वर्षीय पोता तरनवीर सिंह भी उनके साथ में था। बालक तरनवीर को घर के बाहर छोड़कर हरमैन मजदूर से बात करने के लिए उसके घर में चले गए। इस दौरान उधर से गुजर रहे आरोपी छोटे तिवारी पुत्र बाबूराम निवासी बागर थाना सेहरामऊ ने बालक तरनवीर का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले जाए लगा। वापस लौट हरमैन ने जब पोता तरन वीर गायब देखा तो उनके होश उड़ गए। आसपास के लोगों न एक व्यक्ति के बालक को ले जाने के ब...