प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- रानीगंज/अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। रात को बेड पर सोते समय सांप के डसने से रानीगंज इलाके में एक बालक और अंतू इलाके में एक बालिका की मौत हो गई। बालक को डसने के बाद सांप करीब बनी बिल में घुस गया। पानी भरने के बाद वह बाहर निकला। बालिका के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। रानीगंज के सुल्तानपुर निवासी हरिशंकर यादव का 10 साल का बेटा कार्तिकेय गांव के ही विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। शुक्रवार आधीरात उसके हाथ में जलन होने लगी तो परिजन जगे और ठंडा तेल लगाने लगे। कुछ ही देर में हालत बिगड़ी तो उसे ट्रामा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टर ने जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बाद में घर पहुंचे तो करीब ही टिनेशड में ब...