लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हाईराइज अपार्टमेंट्स में बालकनी की रेलिंग और पैरापेट वॉल पर अब सजावट के लिए गमले नहीं रखे जा सकेंगे। एलडीए ने इस पर रोक लगा दी है। हाल ही में पुणे में बालकनी से गमला गिरने के कारण बच्चे की मौत के बाद एलडीए ने इसका फैसला लिया है। रोक के बावजूद अगर कोई रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने सोमवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यदि किसी अपार्टमेंट की बालकनी से गमला गिरकर कोई हादसा होता है तो संबंधित फ्लैट मालिक, सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और बिल्डर सभी जिम्मेदार माने जाएंगे। सोसाइटी प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि किसी भी फ्लैटधारक द्वारा बालकनी की रेलिंग या पैरापेट वॉल पर गमले न रखे जाएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उल्लंघन की स्थि...