गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। बार सभागार में अधिवक्ता परिषद ब्रज की गाजियाबाद इकाई ने संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें संविधान में चित्रित दृश्यों को अलग-अलग रूप में प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी और अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत के कोषाध्यक्ष कमल सिंह ने किया। बार अध्यक्ष ने संविधान की जीवंत और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विपिन त्यागी, केपी त्यागी, चंचल गुप्ता, सुनीता शर्मा, मोहनीश जयंत आदि अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...