बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, महामंत्री रामराज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्र, संयुक्त मंत्री प्रकाश नवीन रस्तोगी, सुषमा शर्मा, अनुराग शुक्ल, हिमालय जायसवाल समेत सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अधिवकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच एक गाड़ी के दो पहिए हैं। बिना इनके न्यायिक व्यवस्था नहीं चल सकती है। इसके लिए अधिवक्ताओं का पूरा सहयोग बहुत जरुरी है। उन्होंने जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव के कार्यो क...