सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन में दो कार्यकालों में वित्तीय अनियमितता का मुद्दा फिर जोर पकड़ रहा है। सोसायटीज एवं चिट्स फंड के उप रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत ने अनियमितता की जांच चार्टेड एकाउंटेंट से कराने का निर्देश दिया है। बार अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने पूर्व पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई को शून्य घोषित कर दिया है। पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी प्रतिष्ठा गिराने के लिए गलत ढंग से कार्रवाई हुई थी। उधर, अधिवक्ता अरविन्द सिंह राजा ने पी. नजीर बनाम सलाफी ट्रस्ट में केस में दी गई सुप्रीम कोर्ट की विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया कि बार एसोसिएशन के बाईलाज के अनुसार हुई कार्रवाई को अवैध घोषित करने का अधिकार केवल सक्षम न्यायालय को है। उप रजिस्ट्रार को पंजीकरण से संबंधित काम देखने का अधिकार ...