कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। बार एसोसिएशन में नवनियुक्त जिला जज अनमोल पाल का सोमवार को अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई और महामंत्री अमित सिंह ने माला व शाल पहनाकर स्वागत किया। जिला जज ने कहा कि बार और बेंच में समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। जूनियर अधिवक्ताओं को सीनियरों से मार्गदर्शन लेकर न्यायिक कार्यों की जानकारी और ज्यादा बढ़ानी चाहिए, जिससे अदालत में वह अपनी बात कहते हुए बिल्कुल न हिचकें। वहीं अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि बार की ओर से न्यायिक कार्यों में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक, रवीन्द्र वर्मा, जेपी बाजपेई, पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय शंकर रावत, शिव प्रताप सिंह चौहान, वीरेन्द्र कुमार पासी समेत अन्य अधिवक्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...