गंगापार, अगस्त 2 -- वादकारियों का कार्य सही समय पर निबटे, बार व बेंच में आपसी तालमेल बना रहे, इसे देखते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। तहसील के सभागार में आयोजित इस बैठक में रहे पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि तहसील के विभिन्न विभागों में अनियमितता व्याप्त है, जिससे फरियादियों को अपना काम समय पर कराने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। राजस्व के मामले लंबित पड़े हैं। खतौनी का अंश निर्धारण सही ढंग से किया जाना जरूरी है। अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि तहसील में निर्मित शौचालय अधिवक्ताओं दिया जाना चाहिए। अधिवक्ता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि तहसील में लेखपालों को मौजूद रहना चाहिए, लेकिन वह मौजूद नहीं रहते। योगेन्द्र शर्मा की बात पर एस डी एम सुरेन्द्र प्रताप यादव व तहसीलदार रोशनी सोलंकी...