सीतापुर, अप्रैल 19 -- बिसवां संवाददाता। बार और बेंच के मध्य मधुर सामंजस्य नितांत आवश्यक है। यह बात सिविल जज जूनियर डिवीजन कुंवर दिव्यदर्शी ने बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के स्वागत समारोह में कहीं। इस दौरान उन्होंने अपने संस्मरण भी साझा किए। समारोह का संचालन अधिवक्ता अशोक पुष्प ने किया। इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष कमलेन्द्र बाजपेयी, सचिव सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मौर्य, आनंद मेहरोत्रा, रजनीश मिश्र ललित शर्मा, संकटा शुक्ला, सुशील शुक्ला अशोक रस्तोगी, अशोक शुक्ला, सर्वेश मोहन श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...