गोंडा, मई 17 -- नवाबगंज, संवाददाता। तुलसीपुर मांझा गांव के बहुचर्चित अंशुमान सिंह हत्याकांड में अब कई महत्वपूर्ण जानकारियां छन कर सामने आने लगी हैं। जिसे लेकर पुलिस भी अपने जांच के एंगल को विस्तार देने लगी है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले अंशुमान सिंह की गतिविधियों की रेकी की गई थी। आरोपी कई दिन पहले से प्लानिंग बना रहे थे और आरोपियों के रात में दावत का सिलसिला भी कई दिनों से जारी था। वहीं सूत्रों की मानें तो हत्याकांड के बाद अंशुमान का मोबाइल भी रहस्यमय ढंग से पुलिस को मिला है लेकिन जब उसे खोला गया तो पूरा मोबाइल फार्मेट मिला। जिसके चलते पुलिस को मोबाइल बरामदगी से बहुत कुछ हासिल नहीं हुआ। मोबाइल कातिलों ने फार्मेट किया या किसी और ने यह एक बड़ा सवाल बन गया है। तुलसीपुर मांझा के इंटरमीडिएट के छात्र अंशुमान सिंह की हत्या अभी तक पुलिस ही...