चाईबासा, अप्रैल 10 -- चाईबासा, संवाददाता। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति सदर अनुमंडल की एक अति आवश्यक बैठक सुबह 7 बजे बलभद्र सवैया की अध्यक्षता में चाईबासा खूंटकट्टी मैदान में हुई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न मौजा के ग्रामीण मुंडा और सामाजिक संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे। कातीगुटु मौजा मुंडा सिदियु पूर्ति ने कहा एनएच 75ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य के लिए हमलोग ने कई बार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में अपना बहुफसली सिंचित कृषि भूमि सड़क निर्माण कार्य के नाम पर नहीं देने के लिए लिखकर जमा किया है। साथ ही विगत वर्ष अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को भी प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क से प्रभावित होने वाले रैयतों और ग्रामीणों की विचार और भावना से लिखकर अवगत कराया गया। बैठक को तुईवीर गांव के मुंडा मैथ्यू देवगम, सिंघपोखरि...