धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। लोदना में हुई दर्दनाक हादसे ने एक मां की पूरी दुनिया उजाड़ दी। घटना में मारे गए मासूम चिराग कुमार की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बार-बार बेहोश हो रही थी। बेटे का शव देखते ही वह सन्न रह गई। आंखों से आंसू की धारा थम गई। मन का दर्द बार-बार दहाड़ बनकर फूट पड़ता था। कभी बिलखते हुए बेटे की ओर दौड़ पड़तीं, तो कुछ ही कदम बाद बेहोश होकर गिर जातीं। उनके कांपते होंठ से आवाज नहीं निकल पा रहे थे। मानो दुख शब्दों से परे हो। परिजनों ने बताया कि चिराग रोज की तरह खेलने के लिए घर से निकला। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह उस घर में चला गया, जो अचानक धंस गया। मासूम चिराग की जिंदगी मलबे तले दबकर खत्म हो गई। मासूम की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...