लखीसराय, मई 27 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोग बेहाल होने लगे। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर-पंखों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बिजली नहीं रहने लोग काफी परेशान हो जाते हैं।इसके अतिरिक्त बिजली आधारित व्यापार-व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। बिजली अधिकारियों से संपर्क करने पर रटा-रटाया जवाब मिलता है कि मेंटनेस चल रहा है। बिजली कंपनी द्वारा लाइट कटौती का शेड्यूल जारी नहीं किया गया। जब मर्जी होती तब कुछ घंटो के लिए बिजली गुल कर दी जाती है। जिससे बिजली कटौती का कारण भी पता नहीं चल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...