सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत प्रबुद्ध वर्ग समागम कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन हुआ। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा एक देश, एक चुनाव बहुत जरूरी है। बार-बार चुनाव होने से समूचा समाज प्रभावित होता है। उन्होंने कहा एक देश एक चुनाव होने से देश के 150 करोड़ जनता का लाभ सीधा होगा। मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार चाहती है एक देश एक चुनाव हो। उन्हें देश की चिंता है। इससे भाजपा का कोई लाभ नहीं होगा। एक देश, एक चुनाव से सभी समाज के लोगों को लाभ मिलेगा जबकि देश की अन्य पार्टियां नहीं चाहती है एक देश एक चुनाव हो। कहा यह भाजपा सरकार की देन है कि आज भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। विकसित भारत का जो सपना है उसको लेकर हमारी सरकार चल रही है। देश का विकास मोदी के अगुवाई में ...