मऊ, अप्रैल 22 -- मऊ। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की आम सभा में दो अदालतों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। सोमवार को बार की कार्यकारिणी के सदस्यों ने सीजेएम व जेएम की अदालत की गैलरी में मानव श्रृंखला बनाया। जबकि कुछ अधिवक्ता अन्य अदालतों में उस रास्ते से जाने की जिद््द के चलते आपस में तकरार भी हुआ। बहिष्कार के कारण दूर-दराज से आने वाले वादकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बार के अध्यक्ष दारोगा सिंह और महामंत्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की आम सभा में बहिष्कार का निर्णय लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...