गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाज़ियाबाद। बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार सात पदों के लिए कुल 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। 14 नवंबर को मतदान होगा। बार सचिव अमित नेहरा के अनुसार वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के चयन के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को अंतिम दिन था। सोमवार को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मंगलवार को 16 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक छह दावेदार हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव (प्रशासन) पदों के लिए चार-चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए पांच और सहसचिव (पुस्तकालय) पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। पहली बार ज...