हापुड़, दिसम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सर्दी के मौसम में चुनावी गर्माहट बढ़ गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित प्रत्याशी वकीलों की नब्ज टटोलकर अपनी स्थिति का आकलन करने में जुट गए हैं। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की जनरल बॉडी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष नरेश गिल की अध्यक्षता और सचिव जितेंद्र भाटी के संचालन में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से वार्षिक चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बार अध्यक्ष नरेश गिल को निर्वाचन अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष राजकुंवर चौहान को सर्वसम्मति के आधार पर सहायक निर्वाचन अधिकारी चुना गया। जिन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें दो और तीन जनवरी को सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। जिनकी ज...