महाराजगंज, दिसम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वाहिद अली का असामयिक निधन हो गया है। अधिवक्ताओं में शोक के लहर व्याप्त हो गयी। महामंत्री अनूप सिंह के नेतृत्व में बार एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने पूर्व महामंत्री को बार एसोसिएशन का सशक्त स्तंभ बताते हुए कहा दिवंगत अधिवक्ता के रूप में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता हितों का सजग प्रहरी को खो दिया है। शोक सभा में पूर्व अध्यक्ष शंभू शरण पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, हमीदुल्लाह खान, इन्द्रासन सिंह, बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मूर्ति नारायण त्रिपाठी, अतुल आदि ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...