बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेश पर दी सिविल वार एसोशिएशन का चुनाव, बार का नवीनीकरण व बार काउंसिल से संबद्धता होने तक टल गया है। चुनाव 22 अक्तूबर तक होना था। बार के महामंत्री मारूत कुमार शुक्ल ने बताया कि दी सिविल बार एसोसिएशन सोसाइटी का नवीनीकरण वर्ष 2020 के बाद नहीं हुआ है जिसका नवीनीकरण कराने के लिए गोरखपुर में आवेदन किया गया है। बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्याम शुक्ल द्वारा एक पत्र बार काउंसिल में दिया गया था कि दी सिविल बार एशोसिएशन का कार्यकाल 22 अक्टूबर 2025 तक है। बार काउंसिल से सम्बद्धता समाप्त हो चुकी है और वर्ष 2020 से सिविल बार एसोसिएशन की सोसाइटी चिट्स एवं फण्ड से नवीनीकरण भी नहीं हुआ है। नवीनीकण एवं सम्बद्धता नवीनीकरण को कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया था। जिस पर बार काउंसिल के अध्यक्ष मधुसूद...