नैनीताल, दिसम्बर 10 -- नैनीताल। बार काउंसिल चुनाव से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों को लेकर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने बुधवार को हाई पावर चुनाव कमेटी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चुनाव तिथि आगे बढ़ाने, एआईबीई परीक्षा दे चुके व परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे विधि स्नातकों को मताधिकार देने और चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश सार्वजनिक रूप से जारी करने की मांग की। कहा कि जनवरी-फरवरी में पहाड़ी जिलों में न्यायालयों का शीतकालीन अवकाश रहता है, जिससे अधिवक्ताओं की उपस्थिति प्रभावित होती है। ऐसे में सर्दियों में चुनाव कराना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एआईबीई परीक्षा दे चुके लॉ ग्रेजुएट्स को मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। अधिवक्ताओं ने साह के इस कदम की सराहना की। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में नीरज साह, मनीष मोह...