बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के लिए आज मतदान किया जाएगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान 16 व 17 जनवरी दो दिन जजी परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में 10 बजे से 5 तक संपन्न होगा। उ.प्र. बार काउंसिल का चुनाव चार चरणों में होगा। पहले चरण में बिजनौर में 16 और 17 जनवरी को चुनाव संपन्न होगा। बिजनौर जनपद में चुनाव संपन्न कराने हेतु नियुक्त कोऑर्डिनेटर अपर जिला जज राम अवतार यादव ने बताया कि आज होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को मतदान के प्रथम दिन सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव कोऑर्डिनेटर अपर जिला जज राम अवतार यादव ने बताया कि अधिवक्ता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए सीओपी प्रमाण पत्र/ परिचय पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र/ परिचय पत्र ...