हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने गुरुवार को दीवानी न्यायालय स्थित बार सभागार में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सह अध्यक्ष चुने जाने पर एडवोकेट डीके शर्मा का हल्द्वानी आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता मेहरबान सिंह कोरंगा के उत्तराखंड बार काउंसिल में दोबारा सदस्य सचिव चुने जाने पर खुशी जताई। अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं व बुके देकर सम्मान किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों के इस उच्च पद पर आसीन होने से हल्द्वानी बार का सम्मान और गौरव बढ़ा है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत और संचालन सचिव मोहन सिंह बिष्ट ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...