बाराबंकी, जनवरी 14 -- रामनगर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे तहसील रामनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रद्युम्न कुमार बाजपेई के समर्थन में अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके चुनाव प्रचार की रणनीति की जमकर प्रशंसा की और इसे संगठित, सकारात्मक व अधिवक्ता हितों पर केंद्रित बताया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री बाजपेई तहसील के अधिवक्ता है और अपने बीच के हैं। यह लंबे समय से अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं और उनका अनुभव बार काउंसिल में अधिवक्ताओं की आवाज को मजबूती देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...