पीलीभीत, मार्च 4 -- मंगलवार को जजी परिसर हाल में सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए यह भरोसा जताया कि नवनिर्वाचित टीम बार और बेंच के साथ समन्वय स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने पदाधिकारीओ को शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष सरोज बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव विमल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निशांत सिंह, उपाध्यक्ष प्रिया सिंह, रेहान खान, मोहम्मद वासिल, समीर कौशल, पुस्तकालय अध्यक्ष सौरभ सिंह, सह सचिव मनीष वर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, सिविल बार अध्यक्ष विवेक पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी पांडे, अश्वनी अग्निहोत्री, पूर्व अध...