पीलीभीत, मई 21 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने कहा कि बार और बेंच मिलकर जन सामान्य को बेहतर न्याय दिलाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। साथ ही कहा कि जिस प्रकार बांसुरी की धुन हम सबको आनंदित करती रहती हैं। उसी प्रकार हम सबको अच्छे कार्य करने चाहिए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद पहली बार अधिवक्ताओं के मध्य जिला संयुक्त बार एसोसिएशन में मंगलवार को पहुंचे। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जिला जज को माल्यार्पण कर एवं दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र व महासचिव आनंद मिश्रा ने उन्हें बांसुरी भेंट की। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा, मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी शिव कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंग...