अलीगढ़, नवम्बर 8 -- बार और प्रशासन के बीच समझौता n दो माह से बंद पड़ा था खैर तहसील का कामकाज n मंगलवार से वकील लौटेंगे काम पर खैर, संवाददाता। तहसील खैर के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के विरोध में दो माह से हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं ने आखिरकार आंदोलन समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और तहसील प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद आपसी सहमति बनने से अधिवक्ता संतुष्ट नजर आए। बार के अध्यक्ष अमर सिंह जादौन ने बताया कि सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक के बाद मंगलवार से नियमित कार्य शुरू किया जाएगा। बताया गया कि अधिवक्ता राजस्व न्यायालयों में बिना सुविधा शुल्क लिए कार्य न होने और मामलों को जानबूझकर लटकाए जाने से नाराज़ थे। इस संबंध में शुक्रवार को एसडीएम खैर शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में वार्ता आयोजित की गई, ...