बागपत, जनवरी 30 -- गुरुवार को बड़ौत बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत कुमार एडवोकेट को चुनाव अध्यक्ष घोषित किया गया। इस दौरान 2025-26 के चुनाव शीघ्र कराए जाने का आग्रह किया गया। वर्ष 2025 26 के लिए बार एसोसिएशन बड़ौत के चुनाव होने हैं। जिसके लिए कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से एल्डर्स कमेटी के हेमंत कुमार एडवोकेट को अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यकारिणी के द्वारा उन्हें वोटर लिस्ट व सदस्यों की संख्या सौंपी गई। शीघ्र ही बड़ौत बार के चुनाव संपन्न कराने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता ईश्वर सिंह व संचालन विकास तोमर द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...