संभल, जुलाई 24 -- चंदौसी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को निर्धारित समय से शुरू हो गया था । मतदान के लिए भारी संख्या में अधिवक्ता लगातार पहुंच रहे थे । चन्दौसी बार एसोसिएशन के जिला न्यायालय परिसर के बार सभागार में वार्षिक चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया । जोकि शाम 5 बजे तक किया जाएगा । मतदान के लिए सुबह से ही भारी संख्या में अधिवक्ता लगातार पहुंच रहे थे । मतदान के बाद मतगणना कर विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी । मतदान प्रक्रिया एल्डर कमेटी के देखने में संपन्न कराई जा रही थी । मतदान अध्यक्ष व सचिव पद के अलावा कई अन्य पदों के लिए कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...