कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष इंदीवर बाजपेयी और महामंत्री अमित सिंह ने किया। कैरम प्रतियोगिता का आयोजन बार एसोसिएशन प्रांगण में किया जा रहा है। आयोजन में सम्मिलित होने के लिए अधिवक्ता प्रतिभागियों से फार्म भरवाए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक यशु शुक्ला ने बताया कि स्व. राम कुमार शुक्ल एडवोकेट की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन महिलाओं के सेमीफाइनल तक मैच हो गए हैं। महिला अधिवक्ता वर्ग में सोनल पाठक एवं कंचन गुप्ता ने सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर अजीत सिंह यादव, राघवेंद्र अवस्थी, हिमांशु दीक्षित, गौरांग त्रिवेदी, आयुष अग्रवाल समेत अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...