सिद्धार्थ, जून 1 -- सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर पहुंचकर सांसद जगदम्बिका पाल को एक पत्र सौंपा। इसमें याद दिलाया गया है कि सांसद के रूप में एक बार जिले में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बार भवन में कुछ बन जाने पर सभाकक्ष, पुस्तकालय व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद वह मुख्यमंत्री बन गए पर लगभग आठ वर्ष में भी कुछ ऐसा फलीभूति नहीं दिख रहा है। सभी ने सांसद से उनके पत्रक के साथ किए वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराने की मांग की है। इस अवसर पर महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार पांडेय, राघवेंद्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...