काशीपुर, दिसम्बर 3 -- काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन ने बुधवार को अधिवक्ता दिवस मनाया। बार एसोसिएशन सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस जयंती और अधिवक्ता दिवस के अवसर पर हम सब अधिवक्ता संकल्प लें कि हम हमेशा समाज की भलाई के लिए तथा न्याय के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनूप शर्मा व संचालन उप सचिव सूरज कुमार ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी, वीरेंद्र चौहान और इंदर सिंह, भास्कर त्यागी ने कहा कि आज समाज में अधिवक्ता एक प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा है और अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ताओं को समाज के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. राजेंद्र ...