बिजनौर, अप्रैल 21 -- जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जजी परिसर स्थित वीरेंद्र सिंह बार हाल में जिला जज से प्रोन्नत हुए उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह को उच्च न्यायालय इलाहाबाद का न्यायमूर्ति बनाया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर कर फूलमाला से न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिंह ने उनकी लोकप्रियता का जिक्र किया।न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह के साथ अपर जिला जज रामावतार यादव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आयुष पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह सहित अनेकों न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन की ओर से महासचिव विशाल अग्रवाल, कन...