शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, विधि संवाददाता। बार एसोसिएशन शाहजहांपुर के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। चुनाव 12 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा और मतगणना उसी दिन होगी। कचहरी में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और प्रत्याशी सीट-दर-सीट जाकर वोट मांगने में जुट गए हैं। महासचिव अवधेश तोमर ने बताया कि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2025 है। वोटर बनने के लिए दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होना, दिसंबर 2025 तक फीस जमा होना और सीओपी धारक या एआईबीई परीक्षा पास होना जरूरी है। नामांकन 2 फरवरी को होगा, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 3 और 4 फरवरी को होगी। पर्चा वापसी की प्रक्रिया 5 फरवरी को पूरी होगी। इस प्रकार बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियां पूरी तेजी से चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...