अमरोहा, दिसम्बर 31 -- मंडी धनौरा। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज मतदान होगा। मंगलवार को मतदान से पहले प्रत्याशी समर्थन जुटाने में लगे रहे। चैंबर से लेकर न्यायालय परिसर तक पूरे दिन चुनावी चर्चाओं का माहौल रहा। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए संदीप गुप्ता व मूलचंद त्यागी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरुण रस्तोगी व जयप्रकाश सैनी आमने-सामने हैं। महासचिव पद के लिए अनुज त्रिवेदी व हितेश कुमार के बीच सीधी टक्कर है जबकि कोषाध्यक्ष पद पर महिपाल सैनी, हरिओम सागर और पंकज यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार सुबह मतदान के बाद दोपहर तीन बजे मतगणना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...